जासूसी के जिस मसले पर सवालों के बादल अब तक छंट जाने चाहिए थे, उस मसले पर सवालों की धुंध बढ़ती जा रही है. अब तक जासूसी के आरोपों को खारिज करने के सिवाय सरकार ने ऐसा कोई स्टैंड नहीं लिया है, जिससे विपक्ष संतुष्ट हो सके. विपक्ष ने जासूसी के मुद्दे पर आसमान सर पर उठा रखा है. ऐसे में आज राहुल गांधी सामने आए और उन्होंने सरकार पर विपक्षी नेताओं की जासूसी का सीधा आरोप मढ़ दिया.राहुल गांधी ने ये भी कहा कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं.राहुल ने जासूसी केस में गृहमंत्री के इस्तीफे की भी मांग कर डाली.जाहिर है बात अब सियासी हो चुकी है. ऐसे में सवाल है कि विपक्ष के आरोपों में क्या वाकई दम है और सवाल ये भी कि सरकार इस सारे मसले पर जांच के बजाए पूरे मामले को फेक न्यूज बताने पर क्यों तूली है. देखें 'तेज मुकाबला'.
Accusing the government of using Pegasus spyware as a weapon against opponents, Rahul Gandhi today alleged that all his phones were tapped and that his security men had been asked to report on everything he said. He also demanded a court-monitored inquiry, which was rejected by the government. Watch the video to know more.