पेगासस जासूसी का मसला सरकार के जी का जंजाल बन गया है. एकजुट होकर विपक्ष ने आरोपों का तोप सरकार की ओर मोड़ दिया है. आज फ्रंट फुट पर राहुल गांधी आए और उन्होने सरकार पर एक एक करके कई आरोप लगाए. राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संसद में पेगासस मामले पर चर्चा नहीं करनी चाहती है. सरकार केवल बयान देकर मामले को रफा दफा करना चाहती है. वहीं राहुल गांधी के इन आरोपों को जवाब देने के लिए बीजेपी नेता संबित पात्रा सामने आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष को देश को नहीं सिर्फ अपनी चिंता है. देखें वीडियो.
The tension between central government and opposition increasing day by day. Today Rahul Gandhi came on the front foot and made many allegations against the government one by one. Rahul alleged that the central government does not want to discuss the Pegasus issue in Parliament. The government only wants to cover up the matter by giving a statement. Watch video.