scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Vaccine ने हमें Corona के प्रत‍ि ज्यादा बेफिक्र कर दिया है? देखें तेज मुकाबला

क्या Vaccine ने हमें Corona के प्रत‍ि ज्यादा बेफिक्र कर दिया है? देखें तेज मुकाबला

कोरोना काल में अनलॉक के बाद खुलेआम कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. पहाड़ों पर लोगों की मौज मस्ती की जिस तरह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसके बाद ये डर सताने लगा है कि लोगों की ये लापरवाहियां कहीं मुश्किल ना खड़ी कर दें. कल ही मंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी इसे लेकर चिंता जता चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या वैक्सीन ने हमें ज्यादा बेफिक्र कर दिया है और क्या लोगों ने मान लिया है कि कोरोना की अगली लहर उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी. देखें तेज मुकाबला.

Despite several warnings by health experts and the government about the possible third wave of COVID-19, several shocking visuals surfaced in the last few days where people were seen flouting all COVID norms. This, despite the second wave of the pandemic having infected and killed a record number of people.

Advertisement
Advertisement