scorecardresearch
 
Advertisement

मुकाबला: Tokyo Olympics में Indian men's hockey team ने बढ़ाया तिरंगे का मान, जीता कांस्य पदक

मुकाबला: Tokyo Olympics में Indian men's hockey team ने बढ़ाया तिरंगे का मान, जीता कांस्य पदक

1980 में भारत ने हॉकी खेल में मास्को ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड जीता था. उसके बाद भारत की झोली खाली थी. आज 41 बाद बाद हॉकी में भारत ने कांस्य पदक जीता है. कांसे में सोने जैसी चमक तो नहीं होती लेकिन जिस तपस्या से टीम इंडिया ने इसे हासिल किया उससे कांस्य पदक की चमक गोल्ड जैसी हो गई है. हॉकी टीम के धमाकेदार जीत से देश में लोग खुशी से झूम उठे हैं. हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. देखें वीडियो.

On Thursday, The Indian men's hockey team scripted history by beating 2008 & 2012 Gold Medalists Germany in the Bronze medal match. Celebrations broke out across the country after the hockey team's stunning victory against Germany, bringing home a bronze medal. Family members of Indian team players erupted in jubilation to celebrate the win. Apart from the players' families, people across the country erupted in joy. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement