संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जंग जारी है. संसद में बुधवार को जो हुआ उसके बाद सरकार और विपक्ष आमने सामने हैं. हंगामे के बाद सदन का मॉनसून सत्र तय वक्त से पहले खत्म हो गया. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सदन में कल ऐसा क्या हुआ जिसने सरकार और विपक्ष को फिर सामने सामने कर दिया? आज विपक्ष ने मार्च निकालकर सरकार पर निशाना साधा. जिसके बाद सरकार ने एक एक करके विपक्ष पर पलटवार किया. जाहिर है जो संग्राम कल तक सदन के भीतर नजर आ रहा था, आज सड़कों पर नजर आया. ऐसे में सवाल है कि आरोप की ये सियासत अब कहां तक जाने वाली है? देखें मुकाबला.
The war between the government and the Opposition continues over the uproar in the Rajya Sabha on the last day of the Monsoon Session of Parliament. There was a huge uproar in the Rajya Sabha on Wednesday. Now the political row has erupted over misbehavior and scuffles between the marshal and the MPs in the Rajya Sabha. Union ministers Piyush Goyal, Anurag Thakur, and parliamentary affairs minister Pralhad Joshi condemned the behaviour of Opposition parties in a press conference on Thursday. Watch the video.