scorecardresearch
 
Advertisement

अब Prashant Kishor सुलझाएंगे Punjab Congress का झगड़ा? देखें मुकाबला

अब Prashant Kishor सुलझाएंगे Punjab Congress का झगड़ा? देखें मुकाबला

कांग्रेस की सारी उम्मीदें प्रशांत किशोर पर टिक गई हैं. कांग्रेस की टेंशन ये है कि उसे पांच राज्यों में चुनाव लड़ना है. इन सबके बीच कई राज्यों में उनके नेता आपस में भिड़ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह दिल्ली आकर आलाकमान से मिल चुके हैं. साथ ही कई विधायकों दिल्ली बुलाकर बात की चुकी है. बावजूद इसके पंजाब में सुलह के कोई संकेत नहीं हैं. उल्टा पंजाब कांग्रेस में टेंशन और बढ़ गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या अब पंजाब के झगड़े को सुलझाने की जिम्मेदारी पार्टी ने प्रशांत किशोर पर डाल दी है. देखें वीडियो.

All the hopes of Congress have rested on Prashant Kishor about the tension going in Punjab Congress. Earlier Navjot Singh Sidhu and Amarinder Singh were called to Delhi to meet high command. Despite this, there is no sign of reconciliation in Punjab. On the contrary, tension has increased than before in Punjab Congress. Watch video.

Advertisement
Advertisement