पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली का दांव चल दिया है. अकाली दल ने बीएसपी से गठबंधन करके चुनावी बिसात बिछा दी है लेकिन पंजाब कांग्रेस अपने अंदरूनी झगड़े से ही अभी तक उबर नहीं पाई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में हैं और उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हो रही है. कुछ दिन पहले नवजोत सिद्धू राहुल और प्रियंका से मिल चुके हैं. पार्टी कह रही है कि पंजाब कांग्रेस में अब सब ठीक है लेकिन जिस तरह की अफरातफरी पार्टी में मची है उससे साफ है कि पंजाब में पार्टी का झगड़ा अब आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. ऐसे में सवाल है कि पंजाब कांग्रेस की कलह कैसे खत्म होगी और क्या तमाम मुलाकातों के बाद कांग्रेस का झगड़ा शांत हो पाएगा. देखें मुकाबला.
The Punjab congress mutual tussle is still going on and so amid reports of factionalism in the Congress, the Chief Minister Captain Amarinder Singh on Tuesday met party president Sonia Gandhi at her residence. Congress leader Mallikarjun Kharge was also present in the meeting. According to the sources, after the meeting, Singh said that the state is ready for elections. So how will congress overcome the internal crisis ahead of the elections? Watch this video.