कल राहुल गांधी से प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या पंजाब कांग्रेस का झगड़ा अब प्रशांत किशोर सुलझाएंगे? पूछा जा रहा है कि क्या अब बात हाथ से निकल चुकी है और कांग्रेस की सारी उम्मीदें प्रशांत किशोर पर टिक गई हैं. कांग्रेस की टेंशन ये है कि उसे पांच राज्यों में चुनावी इम्तिहान देना है और अभी उसके घर में कलह मची हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह दिल्ली आकर आलाकमान से मिल चुके हैं. बावजूद इसके पंजाब में सुलह के कोई संकेत नहीं हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या अब पंजाब के झगड़े को सुलझाने की जिम्मेदारी पार्टी ने प्रशांत किशोर पर डाल दी है. देखें ये वीडियो.
Amid the Punjab Congress tussle, now there is a question that whether Prashant Kishor will resolve the dispute of Punjab Congress now? Such questions are rising loudly after his meeting with Rahul Gandhi yesterday. It is being asked whether the matter has now gone out of hand and all the hopes of the Congress have rested on Prashant Kishor. Navjot Singh Sidhu and Captain Amarinder Singh have come to Delhi and met the high command. Despite this, there is no sign of reconciliation in Punjab. In such a situation, the question is whether the party has now put the responsibility of resolving the dispute in Punjab on Prashant Kishor. Watch this video.