scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में फंसे भारतीयों को वापस लाना कितनी बड़ी चुनौती? देखें मुकाबला

Afghanistan में फंसे भारतीयों को वापस लाना कितनी बड़ी चुनौती? देखें मुकाबला

तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान का क्या होगा? ये सवाल अब दुनिया के सामने खड़ा है. लेकिन इससे बड़ा सवाल फिलहाल भारत के सामने है. वो ये कि वहां फंसे भारतीयों को कैसे निकाला जाए. आज वायुसेना ने 120 भारतीयों को काबुल से सुरक्षित रेस्क्यू किया. अब चुनौती उन भारतीयों को बचाने की है जो अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हैं. इस बीच आज काबुल की तस्वीर कुछ बदली नजर आई. शहर में तालिबान की धमक का असर नजर आने लगा है. मीडिया से लेकर रेडियो तक तालिबान की भाषा बोल रहे हैं. एक तरह से कहें तो अब अफगानिस्तान में रेस्क्यू से लेकर तमाम मसलों के लिए किसी भी सरकार को तालिबान से डील करना है. ऐसे में सवाल है कि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाना कितनी बड़ी चुनौती है. देखिए मुकाबला का ये एपिसोड.

The Taliban have announced a general amnesty for all Afghanistan government employees, including women, and asked them to return to work. Videos shared on different social media platforms showed hordes of Afghan nationals jostling to climb into a plane to fly out of the country. Several countries are now struggling to evacuate their citizens from Afghanistan. After the Taliban rule, it is a big challenge for India to bring back its citizens as soon as possible. Watch.

Advertisement
Advertisement