scorecardresearch
 
Advertisement

Balvant Parekh: कभी नौकरी के लिए भटकते थे, ऐसे खड़ी की Fevicol बनाने वाली कंपनी

Balvant Parekh: कभी नौकरी के लिए भटकते थे, ऐसे खड़ी की Fevicol बनाने वाली कंपनी

मेहनत और ईमानदारी से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता है. कुछ ऐसा ही करके दिखाया था फेव‍िकोल कंपनी के मालिक बलवंत पारेख ने जिन्होंने एक समय में छोटी से छोटी नौकरी करके अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण किया और एक समय में उन्होंने एक ऐसा बिजनेस किया जिससे वो देश ही दुनिया में मशहूर हो गए. बलवंत पारेख का मानना है कि खुद से ज्यादा जो लोग दूसरों के लिए सोचते हैं वो लोग जीवन में सफलता पाने के साथ-साथ लोगों का साथ भी पाते हैं. इसीलिए जीवन में आगे बढ़ते रहने के साथ-साथ दूसरों के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे लोग आपको हमेशा याद रखें. देखें ये वीडियो.

Hard work and sincere work never go in vain. Indian entrepreneur Balvant Parekh had shown something similar by doing a small job and reaching heights after facing a lot of struggle. He lost his job but did not lose hope, then he started a business and raised himself and his family. He established fevicol company that made the country famous in the world. Watch this video.

Advertisement
Advertisement