scorecardresearch
 
Advertisement

देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर, लगातार 6वें महीने कारों के बिक्री में इजाफा देखा गया

देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर, लगातार 6वें महीने कारों के बिक्री में इजाफा देखा गया

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी खबरें लगातार आ रही हैं. जिससे पता चलता है कि इकॉनमी तेजी से आगे बढ़ रही है. अगर कार इंडस्ट्री की बात करें तो जनवरी लगातार छठा महीना है जिसमें कारों की बिक्री में इजाफा देखा गया. ऐसे ही कई खबरों से आपका रोज आमना-सामना होता है. इसलिए अब ये कहने जरा भी गुरेज नहीं है कि नौकरी पेशा और कारोबार करनेवालों के लिए अवसर की कमी है. कोरोना महामारी ने दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया. लेकिन अपने देश अब करीब-करीब इससे निकल चुका है. देखें वीडियो.

The corona epidemic destroyed the economy of many countries of the world. But now the economy is also coming back on track. Constant good news also coming about the economy of the country. During this car industry is also seeing consecutive rising sales for six months. Also, there are lots of opportunities is coming in businesses and employment. Watch report.

Advertisement
Advertisement