कोरोना की मुसीबत ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी. कोरोना का असर सिर्फ लोगों की सेहत पर ही नहीं पड़ा. इस वायरस ने लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. कारोबार ठप हो गए, व्यापार मंदा हो गया, तमाम लोगों की नौकरियां चली गईं. आमदनी का जरिया बंद हो गया था. लेकिन अब सब कुछ सही हो रहा है. कई कंपनियो में फिर से हाइरिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. ऐसे में जरूरत है केवल अवसरों को लपकने की. देखें रिपोर्ट.
Employment opportunities in companies like Wipro and TCS. Here we will give information about the vacancies coming out in those companies. Candidates can apply online or offline as per the prescribed procedure at those vacancies. The details related to applying for the latest jobs are given in the video.