scorecardresearch
 
Advertisement

Designer, HR executive जैसे पदों पर भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Designer, HR executive जैसे पदों पर भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल्स

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अर्थव्यवस्था पर थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है. लेकिन स्थिति पहले से बेहतर हो रही है. इस दौरान कई कंपनियों ने अपने यहां हायरिंग प्रकिया फिर से शुरू दिया है. कई बार जानकारी के अभाव में हम मौका चूक जाते हैं. अगर सही वक्त पर सही जानकारी न मिले तो सुनहरे अवसर हाथ से फिसल जाते हैं. इसलिए हम आपको बताएंगे किन प्राइवेट कंपनियों में रोजगार के सुनहरे अवसर है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख क्या है. अन्य जानकारियों के लिए देखें वीडियो.

The economy of the country affected by the growing cases of Corona. But the situation is getting better than before. Many private companies have resumed their hiring process again. Sometimes we miss an opportunity due to a lack of information. Here we will inform you about the vacancies coming out in different private companies. Interested Candidates can apply to those vacancies as per the given procedure in the video.

Advertisement
Advertisement