इस समय पूरी दुनिया काफी खराब समय से गुजर रही है. नौकरियां एक बार फिर से निकलनी शुरू हो चुकी है. तमाम प्राइवेट कंपनियों में रोजगार के अवसर निकल रहें हैं. जिन कंपनियों में पिछले साल दिक्कतें शुरू हुई थी. लोगों को नौकरी से निकाला गया था. उनमें से तमाम ऐसी कंपनियां हैं जिन्होने दोबारा से हायरिंग शुरू कर दी है. साथ ही साथ कई और कंपनियों ने भी अपने यहां हायरिंग शुरू की है. जिससे हम आपको रूबरू कराएंगे. ये बात अपनी योग्यता के आधार पर अप्लाई करके अपने आने वाले कल को और बेहतर बना सकते हैं, तो चलिए आपको बतातें हैं कि किस कंपनी के किस विभाग में किस पद पर आपके लिए नौकरी है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
Right now the whole world is going through a very bad time. But between all this, employment opportunities are coming out in different private companies. By applying for these positions on the basis of your qualifications, you can make your future better, so here we will tell you about those vacancies and the last date for applying for them. Watch this video for more news.