कोरोना का नया स्ट्रेन फिर से अर्थव्यवस्था के लिए दिक्कतें पैदा कर रहा है. इस बीच फिर से कई लोगों के नौकरियों पर अचानक से संकट आ पड़ा है. अगर आप भी बेरोजगारी की मार झेल चुके हैं या किसी दूसरी वजह से नौकरी बदलना चाहते हैं तो परेशान बिल्कुल न हो. इस संकट के भी घड़ी में भी कई प्राइवेट कंपनियां लोगों को हायर कर रही हैं. इसी सिलसिले में INDUSIND BANK LIMITED और BANK OF BARODA जैसे बड़े बैंकों में रोजगार के सुनहरे अवसर है. इच्छुक अभ्यर्थी दिए वीडियो में दिए गए जानकारियों के आधार पर इन वैकंसीज पर अप्लाई कर सकते हैं. देखें वीडियो.
The new strain of corona is deteriorating the Indian economy again. Also, sudden crisis occurs in the jobs of many people. But even in the time of this crisis, many private companies are hiring people. The Banks like INDUSIND and BANK OF BARODA are providing employment opportunities. Interested candidates can apply for those vacancies as per the given procedure in the video. Watch video.