बेरोजगारी के संकट से इस वक्त लाखों लोग जूझ रहें हैं. कोरोना महामारी में बहुत से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया.. और छोटे-मोटे काम करके अपना घर चलाना पड़ा. लेकिन अब स्थिति एक बार फिर से बेहतर हो रही है. इस बेहतर होती स्थिति में आप भी खुद को बेहतर कीजिए और जो नौकरियां निकल रही हैं उन्हे अपनी योग्यता के आधार पर अपना बना लीजिए. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर वीडियो में दी गई जानकारियों के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. देखें वीडियो.
Unemployment hits severely in India in corona pandemic. During this many of them lost their well-settled jobs. But gradually, the situation is getting better day by day. Also, the hiring process started in private companies for different positions. Interested candidates can apply to these posts as per the information given in the video.