कोरोना महामारी के दौर में कई लोगों की नौकरियां चली गई. कई लोग बेरोजगार हो गए. कई लोगों का कारोबार चौपट हो गया लेकिन वक्त धीरे-धीरे बदल रहा है. हालात पहले से सामान्य हो रहें हैं. और जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहें हैं कोरोना के मामले पहले से कम होते जा रहें हैं. इन सबके बीच कई कंपनियों में फिर से हायरिंग प्रकिया शुरू हो गई है. यहां हम आपको इन कपंनियों में निकलने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में बताएंगे. बस आप संयम के साथ आगे बढ़ें और अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर नौकरी के लिए अपलाई करें. रोजगार संबंधित अन्य जानकारियों के लिए देखें ये वीडियो.
Many people lost their jobs during the Corona pandemic. But now things are getting back to normal. And as the days are passing by, the cases of corona are declining rapidly. Here we will inform you about the vacancies coming out in different companies. Interested candidates can apply to those vacancies as per the procedure given in video.