हौसला हो तो मुसीबतें तरक्की की राह नहीं रोक सकतीं. जिनमें जज्बा हो, उन्हें कामयाबी जरूर हासिल होती है. कामयाबी भी आसान नहीं होती. उसे पाने के लिए लगन और मेहनत की जरुरत तो होती ही है. सबसे बड़ी बात है हिम्मत बनाए रखना क्योंकि आप हिम्मत नहीं बनाए रखेंगे तो सफलता हासिल करने में मुश्किले आएंगी. मेहनत और हिम्मत से चुनौतियों का सामने करने वाले लोगों को कामयाबी जरूर हासिल होती है. कोरोना के मुश्किल दौर ने बेरोजगारी की मुसीबत भी दी है. देखें रोजगार से जुड़ी खबरों का यह विशेष कार्यक्रम, नौकरी अभी बाकी है.