नौकरी की समस्या से इन दिनों तमाम लोग परेशान हैं. एक तरफ कोरोना ने दुनिया में काफी तबाही मचाई तो दूसरी तरफ लोगों के लिए नए-नए अवसर भी प्रदान किए हैं और इसी के मद्देनजर कई लोग इस अवसर को भुना भी रहे हैं. इन दिनों नौकरी के अवसर एक बार फिर से निकल रहें हैं. नौकरी से जुड़ी समस्याओं से पार पाने का वक्त अब नजदीक आ गया है. ऐसे में आप अपनी योग्यता के मुताबिक अप्लाई करके अपने जीवन को पहले से बेहतर बना सकते हैं. RANDSTAD INDIA PVT LTD में फाइनेंस एंड अकाउंट एक्जीक्यूटिव की जरूरत है.. जिन उम्मीदवारों केपास MBA/PGDM की डिग्री हो वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. Brainstash HR Consulting कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर वैकेंसी है. जिन उम्मीदवारों के पास MBA/PGDM की डिग्री हो वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
These days many people are in search of a job. On the one hand, Coronavirus has caused a lot of devastation in the world, on the other hand, it has also provided new opportunities for the people and in view of this many people are also taking advantage of this opportunity. These days job opportunities have come out in many private companies. RANDSTAD INDIA PVT LTD Requires Finance and Account Executive. Candidates having MBA or PGDM degrees can apply for this post. Brainstash HR Consulting Company has vacancies for the post of Assistant Manager. Candidates having MBA or PGDM degrees can apply for this post. Watch this video for more information.