scorecardresearch
 
Advertisement

Employment News: मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर हैं वैकेंसी, जानें डिटेल्स

Employment News: मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर हैं वैकेंसी, जानें डिटेल्स

नौकरी को लेकर लोग तमाम तरह के जतन करते हैं. मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं, लेकिन इसके बावजूद वो कामयाब नहीं हो पाते हैं. पढ़ने लिखने के बाद तमाम लोग नौकरी की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर में गुजर बसर करते हैं. जिन्हें नौकरी मिल जाती है उनकी जिंदगी सहज हो जाती है और जिन्हें नौकरी नहीं मिल पाती उनकी जिंदगी असहज हो जाती है. कोरोना काल में नौकरी का संकट बहुत बढ़ा है. नौकरी पाने के लिए तमाम लोग इधर से उधर भटक रहें हैं लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिल पा रही है. ऐसे में नौकरियों के जो अवसर निकल रहें हैं उनसे हम आपको रूबरू करवाएंगे. देखिए ये Video.

Job and the company you are working with, play a major role in changing your life. If you want to be a part of a reputed organization then you must keep looking and researching for the latest job vacancies in your skill area. Watch this video to know the latest job opportunities.

Advertisement
Advertisement