कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरियों पर संकट आया है. लोगों की नौकरियां जाने लगी और लोग बेरोजगार हो गए, लेकिन समय पहले से अब बेहतर हो रहा है और एक बार फिर से नए अवसर आपके लिए निकलने शुरू हुए हैं. तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि वो कौन से मौके हैं जहां आप अप्लाई कर सकते हैं. इसीलिए अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.बस खुद पर भरोसा रखकर जो नौकरियां निकल रहीं हैं उन मौकों को हाथ से जाने ना दीजिए. इस साल फाइनेंस, सेल्स और एचआर प्रोफाइल के लिए नौकरियां निकली हैं, इन प्रोफाइल पर अप्लाई करने के लिए देखें ये वीडियो.
During the Covid-19 period, many people faced layoffs. People had faced hue unemployment and retrenchment, but time is getting better now and once again new opportunities have started coming out for you. So in such a situation, many private companies have opened vacancies in different sectors. This year there are jobs open for Finance, Sales, and HR profiles, to apply on these profiles, watch this video.