सरकार ने बजट पेश कर दिया है और 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार के बजट पेश करने के बाद शेयर बाजार में अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है. इससे लगता है कि आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. सकारात्मक असर, मतलब कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, कई नए स्टार्ट अप सामने आएंगे, कारोबार करने वालों के लिए कई अवसर भी सामने आएंगे और कारोबार शुरु होगा तो स्वाभाविक है. देखें इससे बेरोजगारी पर क्या होगा असर.
After, 24 years for the first time, the stock market has seen significant growth after the government presented the budget. Its positive effects will be seen on employment opportunities, many new startups will come up, many opportunities will also come for the business class people.