जीवन में सफल होने के लिए लोग तमाम तरह के जतन करते हैं. खूब मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं, प्रयत्न करते हैं और पूरे जज्बे के साथ सारी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि इतने जतन के बाद भी सफलता पाने में वो कहीं ना कहीं पीछे रह जाते हैं. अगर आप भी तमाम जतन के बाद भी वो मुकाम पाने में अबतक नाकाम रहें हैं और अपने लिए नई नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं नौकरियों की सौगात. Seven Consultancy कंपनी में अकाउंट मैनेजर के पद पर वैकेंसी है. जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है वो इस पद पर अप्लाई कर सकते हैं. Stellar Marine Foods कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर की जरूरत है. जिन उम्मीदवारों के पास फूड टेक्नोलॉजी में B.SC की डिग्री है वो इस पर आवेदन कर सकते हैं. देखें वीडियो.
The coronavirus pandemic has hit many people badly. There are a large number of people who have suffered the unemployment crisis in this period. Meanwhile, good news has come where many job vacancies have come out this year. Many positions are vacant where you can apply by the time being, see how to apply.