कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरियों पर संकट आ गया. लोगों की नौकरियां जाने लगी, लोग बेरोजगार होने लगे. लेकिन समय पहले से अब बेहतर हो रहा है और एक बार फिर से नए-नए अवसर निकलने शुरू हुए हैं, तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि वो कौन से मौके हैं, जहां आप अप्लाई कर सकते हैं. Jubilant Business Services Ltd में फाइनेंस एक्जीक्यूटिव की जरूरत है... जिन उम्मीदवारों के पास बी कॉम की डिग्री हो वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. FMC Technologies India Pvt Ltd में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर वैकेंसी है... जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं.DCB Bank Limited में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर वैकेंसी है. देखें तेज 'नौकरी अभी बाकी है'.
After the coronavirus pandemic, various private companies have started hiring on several posts. Here we will inform you about the vacancies coming out in some private firms for banks, sales.The details related to applying with the latest job are given in the video.So let us know in which companies recruitment has been done in detail.