देश में नौकरियों और बिजनेस करने के अवसरों की अब कोई कमी नहीं है. देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है. सरकार मजबूती से उसे और संवारने में जुटी हुई है. इसलिए अगर आप में वो काबिलियत है तो अब आप बेरोजगार नहीं रह पाएंगे. अब सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट क्षेत्र में भी नौकरियों की कमी नहीं है. SONY, DELL, IBM समेत कई कंपनियों में नौकरियां हैं. वीडियो में देखें कैसे करें अप्लाई.
After the Corona pandemic, the economy is back on track. There is no shortage of jobs in government as well as private sector. Many Private companies including SONY, DELL, IBM have vacancies for many designations. Watch video to know how to apply.