भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से अपने राह पर लौट रही है, जिसकी वजह से अब नौकरियों की कोई कमी नहीं है और आनेवाले वक्त में इसमें और इजाफा दिखनेवाला है. इसलिए बेहद जरूरी है कि मौके को पहचाना जाए. हम आपको ऐसे ही कुछ मौकों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं. कई विदेशी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. क्योंकि कोरोना काल के दौरान कई विदेशी कंपनियों ने चीन से अपना काम धंधा समेट लिया था, जिन्होंने अब भारत को चुना है. स्वाभाविक है कि जब विदेशी कंपनियां भारत का रुख करेंगी तो यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और नौकरियों का अंबार होगा. देखें वीडियो.
During the corona times, many people lost their jobs. Gradually, Indian Economy is coming back on track and many foreign companies are investing in the country. In this video, we will talk about various job openings at different companies. Watch the video.