scorecardresearch
 
Advertisement

Employment News: फाइनेंस, बैंकिंग और एचआर प्रोफाइल के ल‍िए यहां हैं नौकरियां

Employment News: फाइनेंस, बैंकिंग और एचआर प्रोफाइल के ल‍िए यहां हैं नौकरियां

मुश्किल हालातों में जो लोग उम्मीद का दामन थामे रहते हैं, उन्हें कामयाबी जरूर हासिल होती है. इन दिनों कोरोना का संकट बहुत बड़ा है लेकिन ये संकट भी एक ना एक दिन टल जाएगा और नया सवेरा जीवन में एक नई किरण लेकर आएगा. बस हालातों के आगे आपको डटकर खड़े रहना है. रोजगार को लेकर लोगों के मन में हमेशा चिंता होती है कि नौकरी कब मिलेगी या कब आप अपनी नौकरी को बदल पाएंगे. हम आपके लिए लाएं हैं नौकरियों की सौगात. जहां अप्लाई करके आप अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते हैं. RANDSTAD INDIA PVT LTD में फाइनेंस एंड अकाउंट एक्जीक्यूटिव की जरूरत है. जिन उम्मीदवारों के पास MBA/PGDM की डिग्री हो, वो इस पद पर आवेदन कर सकते हैं.1 साल तक का एक्सपीरियंस रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. Brainstash HR Consulting कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर वैकेंसी है. देखें 'नौकरी अभी बाकी है'.

During the Covid-19 period, many people faced layoffs. People had faced hue unemployment and retrenchment, but time is getting better now and once again new opportunities have started coming out for you. So in such a situation, many private companies have opened vacancies in different sectors. Watch the video to more information.

Advertisement
Advertisement