75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम बोले- बंटवारे का दर्द सीना छलनी करता है. पीएम ने कविता भी सुनवाई. पीएम ने 370 की समाप्ति, राम जन्मभूमि पर फैसले किया जिक्र. पीएम ने कहा- देश को चाहिए मेड इन इंडिया वाला मिजाज. पीएम ने जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव का इशारा किया. लाल किले पीएम मोदी का ऐलान- जल्द आएगी 100 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर योजना, इससे रोजगार के नए अवसरों का होगा सृजन, रखी जाएगी हॉलिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बुनियाद. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi addresses the nation on the 75th Independence Day from Red Fort, New Delhi. Announces PM Gati Shakti plan. Rs. 100 lakh crore national infrastructure master plan is aimed at laying the foundation for holistic infrastructure growth. Govt's Big renewable energy push. PM Modi announces the setting up of the National Hydrogen Mission to make India a new global hub of green hydrogen. PM also speaks on Article 370, Ram Mandir, and Atmanirbhar Bharat. Watch the video to know more.