scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Afghanistan में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची, पूर्व राष्ट्रपति समेत कई नेताओं संग Taliban ने की बैठक

बड़ी खबरें: Afghanistan में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची, पूर्व राष्ट्रपति समेत कई नेताओं संग Taliban ने की बैठक

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद संकट गहराता जा रहा है. धीरे-धीरे हालात बिगड़ते जा रहे हैं. और तालिबान का क्रुर चेहरा एक बार फिर से पूरी दुनिया देख रही है. तालिबान ने ये तो साफ कर दिया है कि अफ़ग़ानिस्तान में लोकतंत्र नहीं चलेगा. इस बीच सरकार गठन को लेकर माथापच्ची जारी है. बुधवार को तालिबान के प्रतिनिधि ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और परिषद के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की. इस दौरान करजई के बगल में बैछे नजर आए तालिबान के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी. ऐसा माना जा रहा है कि मुल्ला अब्दुल गनी बिरादर अफगानिस्तान का राष्ट्रपति हो सकता है. देखें वीडियो.

A delegation of the Taliban led by Anas Haqqani met former Afghanistan president Hamid Karzai and other officials on Wednesday to discuss the government formation in the country. The meeting was very crucial, as the Taliban takes control over Afghanistan. Braveheart Amrullah Saleh is now president after Ashraf Ghani fled the country on August 15. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement