scorecardresearch
 
Advertisement

Assam और Mizoram के बीच खूनी संघर्ष, देखें न्यूज टॉप 10

Assam और Mizoram के बीच खूनी संघर्ष, देखें न्यूज टॉप 10

असम और मिजोरम के बीच लंबे वक्त से चले आ रहे सीमा विवाद ने सोमवार को एक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. कछार जिले के पास विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई और इस संघर्ष में असम पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए. दोनों राज्यों की सीमाओं पर हुए इस संघर्ष का असर सोशल मीडिया पर भी दिखाई दिया, राज्यों के मुख्यमंत्री ट्विटर पर एक-दूसरे को तल्ख जवाब देते नज़र आए. असम पुलिस का दावा है कि मिजोरम से बड़ी तादाद में उपद्रवियों ने असम सरकार के कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की. अन्य बड़ी खबरों के लिए देकें न्यूज टॉप 10.

A border dispute between Assam and Mizoram took a turn for the worse when clashes led to the deaths of at least six Assam Police personnel on Monday.Central forces have now been deployed in the area to bring the situation under control and prevent any more untoward incidents. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement