scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में नाम की शराबबंदी! जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत

Bihar में नाम की शराबबंदी! जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत

शराबबंदी के बावजूद बिहार में जानलेवा जहरीली शराब का कहर बढ़ता जा रहा है. बिहार के देउरूवा में अब तक 16 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सभी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. पुलिस ने इस मामले पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है. गांववालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मारे गए कुछ लोगों में शराब पीने की पुष्टि हुई है. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है. देखें ये वीडियो.

Despite the prohibition of liquor, the havoc of deadly poisonous liquor is increasing in Bihar. So far 16 people have died under suspicious circumstances in Deuruva, Bihar. It is being told that all died under suspicious circumstances. In this case, the police have detained 5 people. Villagers say that these people have died due to drinking spurious liquor. It is being told that some of the people killed have been confirmed to have consumed alcohol. However, the administration has not said anything in this matter so far. Watch this video.

Advertisement
Advertisement