scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Caste Census की मांग को लेकर RJD का प्रदर्शन तेज

बड़ी खबरें: Caste Census की मांग को लेकर RJD का प्रदर्शन तेज

बिहार की राजनीति में जाति जनगणना का मुद्दा तेजी से उछल रहा है. जाति जनगणना और मंडल कमीशन को लागू कराने के लिए राष्ट्रीय जनता दल लगातार धरने पर बैठ रही है. शनिवार को राजद विधायक ललित यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़को पर उतरे लोग. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी. दर्शनकारी किसी भी कीमत पर जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए दिखाई दिए. तो सहरसा जिले में राजद का प्रदर्शन जारी रहा. बिहार में न सिर्फ विपक्षी दल इसकी मांग कर रही है. ब्लकि सत्ता में बैठे नीतिश कुमार भी इसे लेकर मांग कर रहे हैं. देखें वीडियो.

RJD intensify the stir for caste-based census with dharna and protest at district headquarters in Bihar on Saturday. The party also celebrates Mandal Divas. RJD demands to implement the remaining recommendations of the Mandal commission, filling up vacancies is in the reserved category along with caste-based census. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement