scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: 23 अगस्त से BJP का बूथ विजय अभियान, UP चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

बड़ी खबरें: 23 अगस्त से BJP का बूथ विजय अभियान, UP चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. भाजपा के प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने बताया कि 23 अगस्त से बीजेपी का बूथ विजय अभियान शुरू होने वाला है. जो कि चुनाव तक चलेगा. यह अभियान तीन फेज में चलेगा. भाजपा इस अभियान से चुनाव फतह करना चाहती है. 23 अगस्त को प्रदेश के 27,700 केंद्रों में से एक केंद्र पर जेपी नड्डा जाएंगे. और वहां से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बूथ विजय अभियान को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. देखें वीडियो.

Bhartiya Janata Party gears up for the assembly elections in the state which is going to be held next year. BJP to start a campaign 'Booth Victory Abhiyan', which will start from August 23. The campaign will run in three phases till the assembly elections. BJP President JP Nadda will visit any Shakti Kendras of the state and will address the workers virtually. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement