तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. लोग किसी भी हाल में काबुल से भागना चाह रहे हैं . हर तरफ से हाहाकारी तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच अमेरिका समेत 60 देशों ने एक साझा बयान जारी करते हुए तालिबान से अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा रखने वालों को आने देने को कहा है. देखें टॉप 10 खबरें.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. As per the reports, President Ashraf Ghani has fled the country. Fearing a Taliban rule, citizens are now trying to flee the country. In a joint statement, 60 countries, including the US, have asked the Taliban to allow those who wish to leave Afghanistan. Watch the video for top 10 news updates.