scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरे: 9 August को J&K जा रहे हैं Rahul Gandhi, Congress दफ्तर का करेंगे उद्घाटन

बड़ी खबरे: 9 August को J&K जा रहे हैं Rahul Gandhi, Congress दफ्तर का करेंगे उद्घाटन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में वायनड सीट से सांसद राहुल गांधी सोमवार यानि 9 अगस्त को जम्मू-कश्मीर दौरे पर होंगे. इस दौरान राहुल श्रीनगर में कांग्रेस दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. राहुल का ये जम्मू-कश्मीर का दौरा काफी अहम है. क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला दौरा है. इस दौरान राहुल जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी के चीफ गुलाम अहमद मीर के बेटे के शादी में भी शिरकत करेंगे. सुत्रों के अनुसार- रविवार यानि 8 अगस्त को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने भी जा सकते हैं राहुल. और साथ में श्रीनगर में खीर भवानी और हजरतबल भी जा सकते हैं. हालांकि, इस बात पर अभी मुहर नहीं लगी है. देखें वीडियो.

Ex-Congress chief and MP from Wayanad, Rahul Gandhi to visit Jammu and Kashmir on August 9. Rahul will be on two day-tour. During this, Rahul will inaugurate the party's Jammu and Kashmir headquarters and meet Congress workers on August 10. Rahul's visit is crucial, as he is going to visit J&K for the first time after the abrogation of Article 370. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement