scorecardresearch
 
Advertisement

NEWS TOP 10: Himachal Pradesh में कुदरत का रौद्र रूप, मलबे में दबी कार

NEWS TOP 10: Himachal Pradesh में कुदरत का रौद्र रूप, मलबे में दबी कार

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ से हालात खराब है. कई जिलों में हादसे हुए. लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में पहाड़ दरके जबकि धर्मशाला में बादल फटा. बादल फटने की इन घटनाओं में बड़ी तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार मलबे के बीच के फंसी हुई है और जेसीबी मशीन से मलबों को हटाने का काम चल रहा है. तस्वीर से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इस कार पर पास की पहाड़ी का मलबा गिरा होगा. मानसून के सक्रिय होते ही हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह ऐसी हाहाकारी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुल्लू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश से 25 सड़कों पर भूस्खलन से आवाजाही बंद हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें टॉप 10.

Himachal Pradesh has received rainfall. State capital Shimla and its adjoining areas, including Mandi, on Tuesday, experienced heavy rainfall. A cloudburst in Dharamshala caused considerable damage to a few houses. It led to an overflow of drains and the water entered the homes of villagers. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement