मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल को दुनिया के सबसे बड़े सिंगल ब्रैंड रेस्टोरेंट चेन Subway का भारतीय कारोबार पसंद आ गया है. कंपनी 1,488 से 1,860 करोड़ रुपये में सबवे का भारतीय कारोबार खरीदने के लिए बातचीत में लगी है. असल में रेस्टोरेंट चेन सबवे अपने चीफ एग्जीक्यूटिव John Chidsey के नेतृत्व में रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है. कोरोना संकट के दौर में कंपनी की बिक्री पर काफी विपरीत असर पड़ा है. इसकी वजह से कंपनी लागत में कटौती और कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें न्यूज टॉप 10.
Billionaire Mukesh Ambani-controlled Reliance Industries (RIL) is reportedly in discussion with quick service restaurant (QSR) brand Subway Inc to acquire its India franchise. Watch the video to keep a tab on other important news.