पेगाासस जासूसी कांड, कृषि कानून और कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ आज प्रदर्शन किया. संसद से विजय चौक तक मार्च किया गया. विपक्षी दल में कांग्रेस, शिवसेना और कई अन्य पार्टियां शामिल रहीं. पैदल मार्च में 15 विपक्षी दल के नेता शामिल रहे. विजय चौक पर विपक्षी दलों ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर लगाया विपक्षी दलों की आवाज दबाने का आरोप. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि उद्योगपतियों के हाथ देश को बेचा जा रहा है. तो शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- राज्य सभा में ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की सरहद पर खड़े हों. देखें वीडियो.
Opposition ups the ante against the Modi government. Opposition MPs take the fight against Centre outside parliament. Protest march by 15 political parties. Congress Ex-chief Rahul Gandhi accuses Centre of murdering democracy, claims outsiders called to target women MPs. The opposition leaders alleged that govt stifled their voice in parliament. Watch the video to know more.