scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Pegasus जासूसी कांड पर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर, संसद परिसर में Congress ने किया प्रदर्शन

बड़ी खबरें: Pegasus जासूसी कांड पर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर, संसद परिसर में Congress ने किया प्रदर्शन

पेगासस जासूसी कांड: पेगासस जासूसी मामले पर राजनीति की चिंगारियां और सुलग गई हैं. शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे देशद्रोह करार देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के बजट से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदे जाने का संदेह भी जता दिया है. उधर, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से पर्चा छीनने वाले TMC सांसद शांतनु सेन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित किए गए हैं. सरकार और विपक्ष की तनातनी से आज भी दोनों सदनों में कामकाज नहीं हुआ. बीजेपी ने राहुल को अपने फोन की जांच कराने की चुनौती भी दी है. देखें वीडियो.

For the past one week of the monsoon session, the Opposition has come out all guns blazing, mounting heat on the Centre over the alleged Pegasus snooping scandal. The Congress also questioned a 300% hike in the national security council budget during 2017-18 and linked it to Pegasus software purchase. The BJP was quick in its counterattack. Congress MP Rahul Gandhi demanded Home Minister Amit Shah's resignation, accusing him of treason. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement