अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी करीब डेढ़ हजार करोड़ की सौगात. विकास की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने मल्टीलेवल पार्किंग, गंगा में क्रूज बोट और अस्पतालों के विस्तारीकरण का लोकार्पण किया. सुबह करीब 11 बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचा पीएम का विशेष विमान. प्रधानमंत्री फिर बाबतपुर एयरपोर्ट पुहंचे. जहां राज्यपाल अनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया. BHU के IIT ग्राउंड पर पीएम ने करीब 6 हजार लोगों को संबोधित किया. पीएम के दौरे को लेकर वाराणसी में कड़ी सुरक्षा. बीएचयू कैंपस में काले कपड़े पहनकर जाने की नहीं मिली इजाजत. बीएचयू प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने आरएसएस के स्वयंसेवकों को भी रोका, काली टोपी उतरवाई. देखें वीडियो.
Prime Minister Modi showers praise on Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, during his address at BHU ground in Varanasi. PM lauds state's covid fight, a direct attack on the opposition. PM says govt's focus is on development and not based on bhai-bhatijavaad. Security is beefed in Varanasi on the visit of PM. People wearing black clothes were denied entry into BHU. Watch the video to know more.