पीएम मोदी ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर मुख्यमंत्रियों को किया आगाह, कहा- लोगों को दिलाना होगा याद, कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद. पीएम मोदी ने कहा-जिन राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे उन्हें देना होगा खास ध्यान, क्योंकि ज्यादा दिनों तक कोरोना की मौजूदगी से बढ़ता है म्यूटेशन का खतरा और ये तीसरी लहर को देगा दावत. पीएम मोदी ने ट्रिपल एस का सुझाया फॉर्मूला, कहा- सार्वजनिक जगहों पर जुट रही भीड़ को लेकर हमें सजग, सतर्क और सख्त होना होगा. देखें न्यूज टॉप-10.
PM Modi warned the Chief Ministers about the third wave of Corona. He said that people need to be reminded that Corona has not gone yet. Amit Shah was also present in the meeting. PM Modi said that special attention will have to be given to the states where corona cases are increasing. The PM said- We have to be cautious, alert, and strict about the crowd gathering in public places. Watch News Top-10.