scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Sawan के आखिरी सोमवार के दिन Kashi Vishwanath temple में दिखी भक्तों की भीड़

बड़ी खबरें: Sawan के आखिरी सोमवार के दिन Kashi Vishwanath temple में दिखी भक्तों की भीड़

आज सावन के महीने का आखिरी सोमवार है. शास्त्रों के अनुसार- सावन के महीने का सोमवार का बहुत ही महत्व होता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ लगी हुई है. काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रयागराज-मनकामेश्वर मंदिर, मेरठ-अवघड़नाथ मंदिर में उमड़े भक्त. काशी में है मान्यता आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती करती हैं पृथ्वी का भ्रमण, भक्तों को देते हैं आशीर्वाद. बहुत सारे भक्त कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. तो दिल्ली में भी शिवभक्त भोलेनाथ के मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. देखें वीडियो.

Today is the last Monday of the holy month Sawan. According to the holy books, Sawan Monday is very auspicious to worships Lord Shiva. Devotees can get their blessings fulfilled on this day. A large number of devotees gather outside Kashi- Vishwanath Temple, Prayagraj- Mankameshwar Mandir, and Meerut- Augarnath Temple. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement