scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान नेता बरादर पहुंचा कांधार, सड़कों पर हथियारबंद आतंकियों के साथ निकाला जुलूस

तालिबान नेता बरादर पहुंचा कांधार, सड़कों पर हथियारबंद आतंकियों के साथ निकाला जुलूस

तालिबान का डिप्टी चीफ मुल्ला अब्दुल गनी बरादर आज कंधार पहुंचा है. कतर से पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान पहुंचा मुल्ला बरादर ने कंधार की सड़कों पर हथियारबंद आतंकियों के साथ जुलूस निकाला. मुल्ला बरादर, तालिबान चीफ हिबतुल्ला अखुंदजादा के बाद नंबर 2 की हैसियत में है. बरादर 8 सालों तक पाकिस्तान की जेल में रहा है. अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार का मुखिया बनने की अटकलें तेज है. अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में ही मौजूद हूं. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से अफगानिस्तान के राजनेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. देखिए.

The deputy chief of the Taliban, Mullah Abdul Ghani Baradar, has reached Kandahar today. Mullah Baradar took out a procession with armed terrorists on the streets of Kandahar. Baradar is ranked No. 2 after Taliban chief Hibatullah Akhundzada. Baradar has been in Pakistan prison for 8 years. Watch this episode of News Top 10.

Advertisement
Advertisement