टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, इसी के साथ उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ग्रुप में पहले स्थान पर रहे. उन्होंने पहले प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो किया. नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबले में उतरेंगे. वहीं, पहलवान दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने 86 किलो वर्ग के मुकाबले में चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित किया. दीपक ने आखिरी सेकंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए. कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा. 57 किलो में रवि दहिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. महिला बॉक्सिंग के वेल्टरवेट वर्ग में भारत की लवलीना बोर्गोहेन ने कांस्य पदक हासिल किया है. भारत के लिए तीसरा मेडल है. देखें तमाम बड़ी खबरें.
Today is the 13th day of the Tokyo Olympics. India's Neeraj Chopra had a great performance in the javelin throw at the Tokyo Olympics, with which he has made it to the final. In the men's javelin throw qualification round, Neeraj Chopra finished first in the group. He threw 86.65 meters in the first attempt. The final match is on 7 August. Watch this video.