उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने मिशन 2022 के लिए कमर कस लिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का गठन किया है. 51 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. और 33 जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. सपा प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने में लगी है. पंचायत चुनावों के बाद सपा तेजी से विधानसभा चुनाव में जुट गई है. आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई थी. देखें वीडियो.
Assembly elections are going to be held in India's populous state Uttar Pradesh. So, political parties are in alert mode, making poll strategy. Samajwadi Party has constituted a 51-member of state executive committee of Mulayam Singh Youth Brigade and appointed chiefs of its units in 33 districts. SP engaged in activating organizations in view of elections. Watch the video to know more.