यूपी सरकार नई जनसंख्या नीति जल्द ही घोषित करने वाली है. जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है. योगी सरकार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर नई जनसंख्या नीति लाएगी. यूपी राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें दो बच्चे और उससे ज्यादा होने पर नफा-नुकसान तय किए गए हैं. ड्राफ्ट के मुताबिक, दो बच्चों से ज्यादा होने पर चुनाव लड़ने पर पाबंदी होगी और सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखिए ये Video.
Uttar Pradesh's Yogi government will unveil its new Population Policy 2021-30 on July 11, which is observed as World Population Day. The policy will encourage people to help in population control by providing them incentives. Watch the video to know more.