scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के आगे Afghan सरकार ने टेके घुटने, देखें क्या है सरेंडर की इनसाइड स्टोरी

Taliban के आगे Afghan सरकार ने टेके घुटने, देखें क्या है सरेंडर की इनसाइड स्टोरी

आखिर पल भर में ऐसा क्या हुआ कि काबुल में हड़कंप मच गया. तालिबान के खूनी इरादों के आगे अफगान सरकार को क्यों घुटने टेकने पड़े. क्यों पल-पल बदलते समीकरण के बीच सबसे सुरक्षित माने जाने वाला किला काबुल भी बचाया नहीं जा सका. तो इसके पीछे है तालिबान की मारक रणनीति जिसके आगे अफगानिस्तान सरकार का हर पैंतरा फेल हो गया. दरअसल अमेरिकी और नाटो सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ते ही इस मुल्क में सबकुछ बदल गया. सरकारी सेना के पास ना कोई नीति और ना ही कोई रणनीति दिखी, लिहाजा तालिबान धीरे-धीरे एक बाद एक कई इलाकों पर कब्जा करते हुए काबुल में एंट्री कर गया. देखिए ये रिपोर्ट.

The Taliban fighters who entered Kabul, Afghanistan's capital city on Sunday, have taken control of the Afghan presidential palace. According to TOLO news, Afghanistan president Ashraf Ghani and other leaders have left Kabul. After the transfer of power, the country's President Ashraf Ghani has left the country. In this report we will show you the inside story of Afghanistan's surrender to Taliban. Watch.

Advertisement
Advertisement