scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: राजधानी Kabul से महज 90 किलोमीटर दूर तालिबान, देखें पूरी पड़ताल

Afghanistan: राजधानी Kabul से महज 90 किलोमीटर दूर तालिबान, देखें पूरी पड़ताल

अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान का कहर बढ़ता जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ तालिबान की ताकत बढ़ती जा रही है. तालिबान बेहद तेजी से अफगानिस्तान के इलाकों पर कब्जा करता जा रहा है. तालिबान दावा कर रहा है कि जल्दी ही पूरा अफगानिस्तान उसकी मुट्ठी में होगा. बीते 2 महीनों में तालिबान ने अफगानिस्तान को गृह युद्ध की हालात में ला खड़ा किया है. तालिबान ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर उसने कब्जा कर लिया है. अब राजधानी काबुल पर तालिबान आतंकियों की आंखें गड़ी हुई हैं और अपने खूनी मकसद को पूरा करने के लिए तालिबान आतंकी काबुल की ओर बढ़ रहें हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has once again started capturing several districts to regain its control over the country. Over the last few months, the Taliban has rapidly expanded its territorial control. On Friday, the Taliban seized the country's second-largest city Kandahar. Taliban is now getting close to Kabul- the capital and largest city of Afghanistan. Watch the video.

Advertisement
Advertisement