तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड है और कोरोना नियमों का पालन करवाने के साथ उसका जोर वैक्सीनेशन पर भी है.सरकार के मुताबिक टीकाकरण अभियान की राह और रफ्तार बिल्कुल सही है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल का कहना है कि देश में बच्चों के लिए कोरोना टीका महज कुछ दिनों की बात है. यूरोप के देशों में कोविशील्ड वैक्सीन की मान्यता के बारे में वीके पॉल ने कहा कि इस मामले में सरकार यूरोप के कई देशों से बात कर रही है जिसके अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. देखें वीडियो.
In view of the possibility of a third wave, the government is on alert mode. NITI Aayog member VK Paul says that the corona vaccine for children in the country is just a matter of a few days. VK Paul said that in this matter the government is talking to many countries of Europe, also we are getting good response on this matter. Watch video.