एक ट्वीट से कैसे ट्विस्ट आता है, नवजोत सिंह सिद्धू ने आज ये बात साबित कर दी. सिद्धू ने ट्वीट की ऐसी पहेली बुझाई जिसे समझने की कोशिश AAP से लेकर खुद उनकी पार्टी कांग्रेस तक कर रही है. दोनों ही पार्टियां इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर सिद्धू के दिमाग में चल क्या रहा है. क्रिकेट की पिच पर अपनी गुगली से विपक्षी खिलाड़ियों को कन्फ्यूज करने वाले सिद्धू सियासत की पिच पर ट्वीट से कन्फ्यूज कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने आज सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि पंजाब को लेकर मेरे विचारों का सम्मान आम आदमी पार्टी ने किया है. AAP अभी सिद्धू के इस ट्वीट से खुश हो ही रही थी कि सिद्धू ने शाम के 4 बजे दूसरा ट्वीट कर AAP के अरमानों को धराशाई करते हुए खुद को कांग्रेस का वफादार बता दिया. सवाल ये है कि आखिर सिद्धू के मन में क्या चल रहा है. क्या वो कैप्टन और कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहते हैं? देखिए ये रिपोर्ट.
Congress leader Navjot Singh Sidhu on Tuesday said the opposition Aam Aadmi Party has always recognised his work in the state and knows who is fighting for the state. Our opposition AAP has always recognised my vision and work for Punjab, Sidhu tweeted. This comes amid his feud with Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh. However, Sidhu had earlier clarified that he has no plans to join AAP. Watch this report.